बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक सभी कर्मचारियों के फोन जप्त कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है. लंदन स्थित बीबीसी के दफ्तर में छापेमारी की कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है.
उधर इनकम टैक्स के सूत्रों से मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह इनकम टैक्स की टीम का सर्वे है. हालांकि अभी तक इनकम टैक्स विभाग की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
कांग्रेस ने आईटी की इस कार्रवाई को बीबीसी डॉक्युमेंट्री पर बैन से जोड़ा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल बताया है कांग्रेस ने.
आपको बता दें कि हाल ही में बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री आई थी. यह डॉक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दं’गों पर केंद्रित थी. केंद्र सरकार ने प्रोपेगेंडा बताते हुए इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई. ऐसे में विपक्ष आयकर विभाग की छापेमारी को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से जोड़कर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है.
आयकर विभाग या बीबीसी की तरफ से अब तक इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी टीम बीबीसी ऑफिस में रखे गए रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है.