javed akhtar latest

मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान का है और वीडियो में जावेद अख्तर की टिप्पणी सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उन्होंने लाहौर मैं फ़ैज़ फेस्टिवल में हिस्सा लिया था. वह 5 साल बाद इस समारोह में हिस्सा ले रहे थे.

इसी फेस्टिवल के दौरान एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा हमने तो नुसरत और मेहंदी के बड़े-बड़े फंक्शंस किए हैं. आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. तो हकीकत यह है कि हम एक दूसरे को इल्जाम ना दें उससे समाधान नहीं निकलेगा. मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बात यह है कि आजकल इतनी गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए.

जावेद अख्तर ने कहा कि, हम तो मुंबई के लोग हैं हमने देखा कैसे हमला हुआ था. वह लोग नार्वे से तो नहीं आए थे. वह लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो यह शिकायत अगर हिंदुस्तान के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए. इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लाहौर और अमृतसर में 30 किलोमीटर की दूरी है. आप ऐसा मत समझना कि आप हिंदुस्तान के बारे में सब जानते हैं या मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैं पाकिस्तान के बारे में सब जानता हूं.

जावेद अख्तर की टिप्पणी जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई पाकिस्तान के अंदर से इस पर प्रतिक्रिया आने लगी. भारत में जावेद अख्तर की सराहना हो रही है तो वहीं पाकिस्तान बौखला गया है. सिंगर अली जफर जिन्होंने गर्मजोशी से जावेद का स्वागत किया था उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. फ़ैज़ फेस्टिवल में जावेद अख्तर की बात पर तालियां बजा रही पाकिस्तानी ऑडियंस को निशाने पर लिया जा रहा है.

पाकिस्तानी अपने ही लोगों की आलोचना कर रहे हैं. पाकिस्तानियों का कहना है कि जावेद अख्तर का खुली बांहों से स्वागत किया गया, एंटरटेन किया, उनके लिए गाने गाए. उनकी तरफ से अच्छे की उम्मीद थी. जो लोग तालियां बजा रहे थे उनके बारे में तो बात ही नहीं करनी चाहिए. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने कहा कि दूध में मक्खी डालकर नहीं देना चाहिए.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर को कहा है कि आप हमारे मेहमान थे और कोई सेंस होती है. मौका देख कर बात होनी चाहिए. आप ने वापसी की परवाह ज्यादा की और यह शोशि छोड़ा ताकि वहां आपकी तारीफ हो. निहायत घटिया बात की. आपसे यह उम्मीद नहीं थी.

वहीं पाकिस्तानी एक्टर और प्रोड्यूसर एजाज असलम ने ट्वीट में लिखा कि जावेद अख्तर के दिल में इतनी नफरत है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए था. हमने तब भी आपको सेफली यहां से जाने दिया. आपकी नॉनसेंस को यह हमारा जवाब है. लोगों का जावेद अख्तर से यही सवाल है कि अगर उन्हें पाकिस्तान आतंकी देश लगता है तो क्यों वह उनके मुल्क गए?

आपको बता दें कि भारत में जावेद अख्तर की खूब तारीफ हो रही है. लेकिन जो वीडियो उनका वायरल हुआ है उसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है.

आपको बता दें कि CAA, NRC के वक्त जावेद अख्तर ने इसका विरोध किया था. उस वक्त भारत के अंदर एक विचारधारा विषय से जुड़े लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया था. लेकिन जिस तरह से जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है वह लोग आज जावेद अख्तर की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान में उन्हें आड़े हाथों लिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here