24 जनवरी 2023 यह वह तारीख है जिसने गौतम अडानी के लिए कई चीजें बदल दी. इसी तारीख को अमेरिका की फॉरेंसिक फाइनेंसियल कंपनी की रिपोर्ट सामने आई थी. इस रिपोर्ट में अडानी समूह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे. साथ ही रिपोर्ट में अडानी समूह से 88 सवाल पूछे गए थे.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही बता दिया था कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयर कीमतों में जबरदस्त उछाल एक बुलबुला है जो जल्द ही फूट जाएगा.
हिडनबर्ग रिसर्च द्वारा धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयरों की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों ने शेयर बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया है. अडानी समूह ने आरोपों को झूठा बताया है. दिग्विजय ने कहा कि लोकसभा में एक सुरक्षाकर्मी ने राहुल गांधी को बताया कि अडानी समूह के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तो उन्होंने उससे कहा कि यह सिर्फ एक बुलबुला है जो जल्द फूट जाएगा.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गौतम अडानी को लेकर राहुल गांधी पहले से ही देश को आगाह कर रहे थे और राहुल गांधी की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. हालांकि राहुल गांधी के पिछले बयानों पर गौर किया जाए तो यह बात पूरी तरह से सच साबित होती है कि राहुल गांधी ने निश्चित तौर पर गौतम अडानी और उनकी संपत्तियों को लेकर कई बार अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन उनकी बातों को बीजेपी ने हमेशा नजरअंदाज किया.