नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) को लेकर मीडिया जगत से लेकर सोशल मीडिया तक कई तरह की चर्चाएं हो रही है. अडानी समूह की तरफ से जानकारी दी गई कि एनडीटीवी में 29% हिस्सेदारी खरीद ली गई है. गौतम अडानी के समूह ने कहा कि वह एक ओपन ऑफर भी लॉन्च करेंगे ताकि 26% हिस्सेदारी और खरीदी जा सके. इसके बाद से ही मनु मीडिया जगत और सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया लोगों को इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा था.
इसके बाद एनडीटीवी की तरफ से बयान जारी करके कहा गया कि एनडीटीवी अथवा इसके संस्थापक, परिवर्तनों से किसी भी प्रकार की चर्चा बिना विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उन्हें एक नोटिस दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उसने RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का नियंत्रण हासिल कर लिया है. इस कंपनी के पास एनडीटीवी के 29.18 प्रतिशत शेयरों का मालिकाना हक है और भी कई तरह की बातें बताई गई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रवीश कुमार (Ravish Kumar) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी. कुछ लोगों का कहना था कि रवीश कुमार एनडीटीवी से इस्तीफा दे देंगे. कई तरह की खबरें चलाई गई जिसमें कहा गया कि रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है. अब रवीश कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रवीश ने कहा है कि, माननीय जनता, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं. आपका, रवीश कुमार, दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर.
माननीय जनता,
मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।
आपका,
रवीश कुमार,
दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर— ravish kumar (@ravishndtv) August 24, 2022
आपको बता दें कि एनडीटीवी एक बड़ा मीडिया नेटवर्क है और देश की एक बड़ी आबादी एनडीटीवी की खबरों पर भरोसा करती है. उसमें भी रवीश कुमार को चाहने वालों की बड़ी तादाद में मौजूद है. गौतम अडानी समूह ने जैसे ही एनडीटीवी के अधिग्रहण की बात की उसके बाद से ही रविश कुमार और एनडीटीवी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि अब रविश कुमार ने अपनी बात रख कर तमाम बातों पर विराम लगा दिया है.