इस साल पूरे देश में 8 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसको लेकर चारों तरफ जोर-शोर से तैयारियों की शुरुआत कई दिनों पहले से ही हो गई है. इस दिन सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं. होली के त्यौहार में रंगों के अलावा खास बात होती है उसके गानों की. होली के गानों पर सभी लोग जमकर झूमते और मस्ती करते हैं. वही भोजपुरी स्टार निरहुआ (Nirahua Bhojpuri Song) का हाल ही में होली का गाना रिलीज हुआ है.
दिनेश लाल निरहुआ (Nirahua Bhojpuri Song On Holi) भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. उनके लाखों चाहने वाले हैं और उनके गानों को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार भी रहता है. होली के इस खास मौके पर निरहुआ के गाने ने धमाल मचा दिया है और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम ‘मालपुआ जइसन गाल’ है.
निरहुआ (Nirahua Bhojpuri Song Viral) का नया वायरल गाना फिल्म रिश्तो का बंटवारा का है. गाने में एक्टर के साथ भोजपुरी कलाकार नीलम गिरी नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में दोनों जमकर डांस करते हुए एक दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
Also Read- Web Series: हवस और हत्या का नंगा नाच, सेक्रेड गेम्स से भी खतरनाक है Zee5 की वेब सीरीज
Nirahua Bhojpuri Song
यह गाना इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और इसे म्यूजिक ओम झा ने दिया है.
आपको बता दें कि इस गाने में नजर आई एक्ट्रेस नीलम गिरी की फैन फॉलोइंग भी भोजपुरी इंडस्ट्री में जबरदस्त है. नीलम को ट्रेंडिंग क्वीन के नाम से भी भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना जाने लगा है. नीलम अपने डांस के जरिए भी लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. उनके डांस के दीवानों की संख्या करोड़ों में है. इसके साथ ही नीलम गिरी के बेहतरीन, ग्लैमरस और सुपर हॉट अदाओं के दीवानों की संख्या भी खूब है.
नीलम गिरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. इस गाने में वह दिनेश लाल निरहुआ के साथ तो नजर आई हैं, लेकिन निजी जिंदगी में दिनेश लाल निरहुआ के भाई और भोजपुरी के एक्शन स्टार प्रवेश लाल यादव के साथ रोमांस की चर्चाओं को लेकर भी नीलम आजकल छाई हुई हैं.