पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार कहा जाता है. उनकी सिंगिंग और अदाकारी के दीवाने करोड़ों लोग हैं. पवन सिंह के गाने यूट्यूब पर जमकर वायरल होते हैं. पवन सिंह के कुछ गाने ऐसे भी हैं जिन्हें सरहदों की सीमा को तोड़ दिया है और यह गाने आपको दुनिया के हर हिस्से में बजते हुए मिल जाएगे.
पवन सिंह के गानों से लुलिया गर्ल के नाम से फेमस हुई भोजपुरी की सुपरहिट अभिनेत्री निधि झा (Nidhi Jha) इन दिनों यश कुमार के साथ शादी को लेकर चर्चा में है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड बाला निधि झा और पवन सिंह का एक भोजपुरी गाना “बरफ के पानी” एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.
भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म “गदर” का यह गाना एक बार फिर यूट्यूब पर दर्शकों की पसंद बन गया है और इसे जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह और निधि झा एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री और रोमांस देखने को मिल रहा है. वही निधि झा की अदा इस गाने के वीडियो में आप के पसीने छुड़ा देगी.
निधि झा और पवन सिंह का यह सुपरहिट गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. इस गाने को अब तक 4 करोड़ 60 लाख से ऊपर लोगों ने देख लिया है. गाने में पवन सिंह और निधि बर्फ की सिल्ली पर लेट कर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में प्रियंका सिंह ने आवाज दी है, उनके साथ पवन सिंह ने भी इस गाने को गाया है. कुल मिलाकर यह गाना भोजपुरी सिनेमा में एक इतिहास रच रहा है.