शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज से पहले से ही सुर्खियों में आ गई थी. बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर मचे बवाल ने फिल्म को लाइमलाइट में ला दिया था. इस फिल्म का जितना विरोध हुआ उतनी ही कामयाबी इसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दिखाई. एक विचारधारा विशेष से जुड़े लोगों ने, नेताओं ने, समर्थकों ने फिल्म का जमकर विरोध किया.
इस फिल्म का जितना विरोध हुआ कामयाबी भी उतनी ही बड़ी हासिल की है शाहरुख खान की फिल्म पठान ने. रिलीज के बाद से ही कमाई के मामले में तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है पठान. बुधवार को रिलीज हुई पठान 1 हफ्ते से भी कम समय में शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
तमाम विवादों के बाद अब इस फिल्म को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, ‘पठान’ का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है और भाजपाई नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब.
‘पठान’ का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है और भाजपाई नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 31, 2023
आपको बता दें कि बीजेपी से जुड़े हुए कई नेताओं ने फिल्म का विरोध किया था. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका पादुकोण की भागवा बिकनी पर सवाल खड़े किए थे. सोशल मीडिया पर भी बीजेपी समर्थकों ने फिल्म के बहिष्कार की मांग की थी, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर दिखाई नहीं दिया.