सचिन पायलट से मतभेद को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमारी पार्टी में छोटे-मोटे मतभेद चलते रहते हैं. मतभेद हर राज्य में हर पार्टी में चलते हैं. हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे, चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बचपन से कांग्रेस में कम कर रहे हैं, हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पायलट के साथ मतभेद की बात स्वीकारी, लेकिन यह भी कहा कि कोई मतभेद नहीं है, मतभेद हर पार्टी में होते रहते हैं.
राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर माफी के सवाल पर गहलोत ने कहा कि पहली बार देख रहे हैं कि सत्ता पक्ष संसद को नहीं चलने दे रहा है. यह बातें देश तक ही सीमित नहीं रहती दुनिया तक जाती है कि सत्ताधारी पार्टी खुद ही संसद को डिस्टर्ब करें. राहुल गांधी किस बात की माफी मांगे? माफी तो प्रधानमंत्री मोदी को मांगनी चाहिए.
अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी पिछले 9 साल में देश के बाहर क्या-क्या नहीं बोले? जर्मनी और कोरिया में उन्होंने क्या-क्या नहीं कहा? कांग्रेस के बारे में किस प्रकार से उन्होंने देश के बाहर कहा था कि 70 साल में देश के अंदर कुछ भी नहीं हुआ. हिंदुस्तान के अंदर कहां पैदा हो गए? पता नहीं उन्होंने देश के बारे में क्या-क्या शब्द बोले थे.
वही राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि हर पार्टी में मतभेद होते रहते हैं. हम सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे तथा सरकार बनाएंगे. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है तो हमेशा इसका फैसला हाई कमान करता है. इसमें कोई दो राय नहीं है, यह कभी बहस का विषय रहता ही नहीं है.