राजस्थान में क्या सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच की अदावत खत्म होने वाली है या यूं कहें कि क्या राजस्थान में कुर्सी को लेकर जो झगड़ा है वह पूरी तरीके से समाप्त होने वाला है?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान से इस तरह के ही संकेत मिल रहे हैं. अलवर में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ हुई बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी.
राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट और अशोक गहलोत की जो बैठक हुई है उसमें संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे और यह बैठक लगभग 30 मिनट तक चली. राहुल गांधी ने इससे पहले सचिन पायलट और गहलोत दोनों को कांग्रेस का एसेट कहा था.
सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच राजस्थान के अंदर सत्ता का संघर्ष किसी से छुपा हुआ भी नहीं है. कई मौकों पर इसको लेकर दोनों ने बयान बाजी की है और इससे कई मौकों पर कांग्रेस की किरकिरी भी हुई है.
लेकिन राहुल गांधी ने कहा है कि जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है. तो क्या इसका मतलब यही है कि गहलोत और पायलट में समझौता हो गया है?
आपको बता दें कि अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी भी उसकी तैयारियों में लग चुकी है. पिछले दिनों सचिन पायलट ने बयान दिया था कि बीजेपी द्वारा निकाली गई रैली पूरी तरीके से फ्लॉप रही है राजस्थान के अंदर और अगले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.