राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और इस यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने देश के मुद्दों पर बात की है. अब इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की पिटाई करने वाली टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर शनिवार को तीखा हमला बोला.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन मलिकार्जुन खड़गे से राहुल गांधी को लेकर अजीबोगरीब मांग की गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रिमोट से संचालित नहीं होते हैं और अगर विपक्षी दल देश के साथ खड़ा है तो राहुल गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित किया जाना चाहिए.
इसके अलावा बीजेपी के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि राहुल ने भारत का अपमान किया है और सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ा है. उनके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि 1962 याद कर लीजिए, तब देश की हालत क्या थी. तब चीन ने देश के कितने भूभाग पर कब्जा किया था. जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब छोटे-छोटे देश हमें डराते थे. अब भारत की तरफ कोई आंख उठा कर नहीं देख सकता.
आपको बता दें कि राहुल गांधी लंबे वक्त से चीन द्वारा की जा रही हरकतों को लेकर बात करते रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार को आगाह करते रहे हैं. पिछले दिनों भी उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन को लेकर खुलकर बात की थी और देश की सरकार को आगाह किया था. अब बीजेपी की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी को निष्कासित करने की मांग हो रही है जो अपने आप में अजीबोगरीब है.