गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं और यह स्थिति स्पष्ट हो चुकी है कि बीजेपी एक बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. इसके साथ ही वह सबसे अधिक सीटों से गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी बनाने जा रही है. इसके ठीक विपरीत कांग्रेस गुजरात में बुरी हार की तरफ बढ़ रही है. इसके साथ-साथ कांग्रेस का वोट परसेंट भी औंधे मुंह गिर गया है. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने एनडीटीवी से बात की है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि न तो मैंने गुजरात में प्रचार किया था और न ही उन लोगों की सूची में था, जिनके प्रचार करने की उम्मीद थी. इसलिए बगैर गुजरात गए गुजरात चुनाव परिणाम पर मेरे लिए जवाब देना बेहद मुश्किल है. शशि थरूर ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि यह चौकाने वाले परिणाम है कि बीजेपी के खिलाफ anti-incumbency हिमाचल में हमारे लिए काम कर गई, लेकिन गुजरात में ऐसा नहीं हुआ.
शशि थरूर ने स्वीकार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की भूमिका ने भी कुछ मायनों में वोट छीनने में बिगाड़ने की भूमिका निभाई है. शशि थरूर ने स्वीकार किया कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को गुजरात में नुकसान पहुंचाया है.
आपको बता दें कि बीजेपी ने गुजरात में लगातार सातवां कार्यकाल हासिल किया है, यह एक और रिकॉर्ड है. इसकी जीत प्रधानमंत्री मोदी के कारण है. मोदी ने अपने गृह राज्य में 30 से अधिक रैलियां की. वही कांग्रेस के सबसे बड़े स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने सिर्फ दो रैलियां की. राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं और कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा राजनीतिक नहीं है.