Umesh Pal Murder Case

उमेश पाल मर्डर मामले (Umesh Pal Murder Case) में शामिल लोगों के खिलाफ योगी सरकार लगातार कार्यवाही की बात कर रही है. इस बीच 2 लोगों का एनकाउंटर भी हुआ है. इस केस में माफिया अतीक अहमद के बेटों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन सब के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने बड़ा बयान दिया है.

रामगोपाल यादव ने कहा है कि अब असल आरोपी नहीं मिल रहा है तो दबाव ऊपर से है कि मारो, जो पकड़ में आ जाएगा उसे मारेंगे. अभी तो अतीक के लड़कों को पकड़ ले गए. उनमें से एक की हत्या हो जाएगी.

अखिलेश यादव के चाचा ने यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रयागराज हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के लड़कों को पकड़ा गया है. उनमें भी एक की हत्या हो जाएगी. आदमी को जीवन का मौलिक अधिकार है, किसी का जीवन नहीं ले सकते हैं.

Also Read- बीजेपी से अधिक संप्रदायिक ध्रुवीकरण करती है कांग्रेस और सीपीआईएम. Mamata Banerjee का 2024 चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान.

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि आज नहीं तो कल दूसरी व्यवस्था बनेगी. फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग नेता हैं. वह सभी बच जाते हैं, लेकिन अधिकारी फंस जाते हैं. इनके ऊपर हत्या का केस भी दर्ज होगा. अतीक अहमद की पत्नी ने पहले भी कोर्ट में कहा है कि बेटों को पुलिस पकड़ ले गई है. उसका फर्जी एनकाउंटर होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हम लोग तैयार हैं. क्या रणनीति है, अभी नहीं बताएंगे. इस होली पर नेताजी की कमी सभी को खलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here