Maharashtra Legislative Council

Maharashtra Legislative Council: अपने सबसे महत्वपूर्ण गढ़ में से एक नागपुर में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है. महा विकास आघाडी गठबंधन के उम्मीदवार ने गुरुवार को नागपुर में महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी के दावेदार को हरा दिया है.

बीजेपी के लिए इस हार को एक बड़ा झटका इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जैसे प्रमुख नेताओं का गृह क्षेत्र भी है.

नागपुर टीचर्स सीट पर महा विकास आघाडी के सुधाकर अदबले ने बीजेपी समर्थित नागो गनार को हराया है. राज्य विधानमंडल के उच्च सदन के लिए हुए यह चुनाव बीजेपी और उद्धव ठाकरे के शिवसेना खेमे के साथ-साथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वाले गठबंधन उम्मीदवारों के बीच थे.

कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 91.02 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया था. नासिक डिविजन स्नातक सीट ने सबसे कम 49.28 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया था. राज्य विधानमंडल के उच्च सदन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मुकाबला मुख्य रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी और एकनाथ शिंदे के गठबंधन तथा महा विकास आघाडी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के बीच था, जिसमें शिवसेना उद्धव ठाकरे वाली तथा कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस शामिल हैं.

बीजेपी के लिए महाराष्ट्र में हो सकती है मुश्किल

आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे को शिवसेना से तोड़कर बीजेपी ने महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी कि सरकार को गिरा दिया था. लेकिन उसके बाद से तमाम तरह के सर्वे आ रहे हैं जिसमें यह कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की स्थिति ठीक नहीं है.

पिछले दिनों तमाम न्यूज़ चैनलों पर c-voter के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के नतीजों ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा चौंकाया था. उसमें बताया गया था कि अगर अभी चुनाव हुए तो महा विकास आघाडी को लोकसभा में 34 सीटें मिल सकती हैं. इससे महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मच गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here