Mamata Banerjee 2024

2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ लामबंद हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी अगले साल होने वाले चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हुई है. कोलकाता में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को सत्ता की कुर्सी से हटाने के लिए विपक्ष को एक साथ आना ही होगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी दलों से 2024 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आग्रह किया है. ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित विरोध प्रदर्शन में देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी और सभी धर्मों के लोगों को भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी को हराने के वास्ते एक साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि 2024 की लड़ाई बीजेपी और नागरिकों के बीच की लड़ाई है.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बंगाल के साथ कथित भेदभाव पूर्ण रवैया रखने और फंड रोकने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में वह कोलकाता में 2 दिन का धरना दे रही हैं. ममता ने बीजेपी पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भारत में हर राजनीतिक दल को इस बीजेपी सरकार को हटाने के लिए साथ आना चाहिए. बीजेपी को हटाओ और देश के आम आदमी और भारतीय लोकतंत्र को बचाओ.

Also Read- बीजेपी के नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर बोले मोदी, हमने कभी दूसरों में…

आपको बता दें कि एक तरफ बीजेपी सरकार ने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता बर्खास्त कर दी है. राहुल गांधी लंबे समय से विपक्षी दलों को एक साथ आने की अपील कर रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस से किनारा कर रखा है. ममता बनर्जी तीसरे मोर्चे की कवायद में लगी हुई है. ममता बनर्जी बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ बयान बाजी करती हुई पिछले कुछ महीनों में पाई गई हैं.

एक तरफ जहां सोशल मीडिया से लेकर आम जनमानस के बीच यह चर्चा है कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में तमाम क्षेत्रीय दलों को आना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय दल के नेता कांग्रेस को वह तवज्जो देते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. ममता बनर्जी सरीखे नेता राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार करने के मूड में दिखाई नहीं देते हैं. ऐसे में ममता बनर्जी द्वारा कहा जाना कि विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए मात्र बयान बाजी दिखाई दे रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here