Pm Modi on BJP

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया. उनके साथ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी, मुरली मनोहर जोशी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे. दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर यह बीजेपी दफ्तर का नया हिस्सा है, जिसका निर्माण कार्य कुछ दिन पहले ही पूरा किया गया है.

मंत्रों के उच्चारण के साथ पार्टी की तरफ से कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बताते चलें कि पार्टी की तरफ से बनाए गए विस्तारित कार्यालय में रिहायशी कांप्लेक्स और ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी की तरफ से हाल के दिनों में देश भर में पार्टी कार्यालयों का निर्माण करवाया गया है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह केवल एक भवन का विस्तार नहीं, बल्कि यह प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ताओं के सपनों का विस्तार है. मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं, मैं संस्थापक सदस्यों को भी नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि हमने एक छोटे से ऑफिस से अपनी यात्रा शुरू की थी. हमारे सपने बड़े थे दल छोटा था.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में कहा कि हम निराश नहीं हुए, हताश नहीं हुए. हम लोगों ने किसी और में दोष नहीं खोजा. हालांकि यहां आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी और तमाम बीजेपी के दूसरे नेता पिछले 70 सालों में जो कुछ भी हुआ उसको कमतर बताते रहते हैं और देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी इसके लिए जिम्मेदार बताते रहते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने संगठन को मजबूत बनाया तब जाकर हम यहां पहुंचे हैं. 2 लोकसभा सीटों से शुरू हुआ सफर 2019 में 330 सीटों तक पहुंच गया. कई राज्यों में हमें 50% से ज्यादा वोट मिलते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here