Pawan Khera

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया था. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर उन्हें नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं?

इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी ने इसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से जोड़ा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को रोकने की कोशिश की जा रही है.

आपको बता दें कि हाल ही में पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने के आरोप में पवन खेड़ा की गिरफ्तारी की मांग की थी.

आपको बता दें कि अब पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर यह कार्यवाही की गई है.

उधर असम पुलिस के आईजीपी प्रशांत कुमार भुइयां ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया है कि असम के दीमा हसाओ के हफलॉन्ग में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, इस मामले में असम पुलिस उनकी रिमांड लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here