Hema Malini Rahul Gnadhi

विदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी के नेता प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया दिया जा रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के कई नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई है. बीजेपी कहती है कि राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता, लेकिन राहुल गांधी के एक-एक बयान पर बीजेपी के कई कई नेता प्रतिक्रिया देते हुए नजर आते हैं. लंदन में दिए गए बयान के बाद भी ऐसा ही देखने को मिला.

राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश का नाम ऊंचा लेकर जा रहे हैं. विदेश में कहीं भी जाओ तो आज सब लोग भारत का नाम पसंद करते हैं. विदेश में जाकर हमारे देश के बारे में ऐसा बोलना उचित नहीं है.

हालांकि बीजेपी के नेता और हेमा मालिनी ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विदेशों में जाकर भारत के नेताओं तथा भारत की सरकार इसके अलावा भारत के बारे में जो जो बोला गया है उसे पर कोई सफाई नहीं दे रहे हैं. उसे पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं या यूं कहा जाए की प्रतिक्रिया देने से साफ बचने की कोशिश कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here