अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत के सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प होने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ के कई सैनिक जख्मी है.
भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर बताया है कि यह झड़प 9 दिसंबर 2022 को हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक झड़प के बाद शांति बहाली के लिए दोनों सेना के बीच कमांडर स्तर की मीटिंग हुई थी और दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे थे.
खबरों के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी LAC तक पहुंची थी, जिसका भारतीय सेना ने मजबूती के साथ विरोध किया. गौरतलब है कि दोनों देशों की सेना के बीच तल्खी पैदा होने का यह पहला मामला नहीं है.
इससे पहले गलवान में दोनों देशों के सैनिकों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ था. मीडिया में झड़प की खबरों के बाद भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि 9 दिसंबर को दोनों देशों के बीच झड़प हुई थी. चीनी सैनिक भारतीय चौकी को हटाना चाह रहे थे, हमने उन्हें खदेड़ा. इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों को हल्की चोटें आई हैं.
सेना ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों का बहादुरी से मुकाबला किया और उनकी साजिशों को नाकाम किया.