सोशल मीडिया पर समीया बंगेरा (Sameea Bangera) काफी चर्चित है. इनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अगर नजर डाली जाए तो एक से बढ़कर एक बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर की गई है. इन तस्वीरों को देखकर फैंस के पसीने छूट रहे हैं.
समीया बंगेरा के इंस्टाग्राम पर ढेर सारी बोल्ड फोटोज पोस्ट की गई है. समीया काफी प्रसिद्ध मॉडल है. यह कई सारे फैशन शो में बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स के लिए कैटवॉक भी कर चुकी हैं.
Sameea Bangera

समीया बंगेरा (Sameea Bangera) चेन्नई की टॉप क्लास की मॉडल हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी हॉट और सेक्सी फोटोस का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से करते हैं. उन्होंने कई ऐसे फोटो शूट कराएं हैं जिन्हें देखकर उनके फैंस खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं. वह अपनी बिकनी फोटोज से इंस्टाग्राम पर तहलका मचा देती हैं. आपको बता दें कि समीया हैदराबाद में पैदा हुई थीं. बाद में उनकी फैमिली ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट कर गई थी. उनकी पढ़ाई भी ऑस्ट्रेलिया में हुई है.

समीया बंगेरा (Sameea Bangera) ने स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. बाद में इस प्रोफेशन को पूरी तरह से उन्होंने अपना लिया. उन्होंने भारत का रुख भी किया और फिर चेन्नई में बस गईं. समीया 2018 में कुछ तमिल म्यूजिक एल्बम और गानों में दिखाई दी थीं. संगीत वीडियो के माध्यम से एक अभिनेत्री के रूप में लोकप्रियता भी उन्होंने हासिल की. उन्होंने अपने शानदार लुक के कारण दक्षिण भारतीय संगीत उद्योग में एक पहचान बनाई.

बात अगर उनकी बोल्डनेस की की जाए तो उसे देखकर फैंस के पसीने छूट जाते हैं, धड़कनें बढ़ जाती हैं. समीया बंगेरा (Sameea Bangera) को शाहरुख खान और जॉनी डेप बहुत पसंद है. वहीं उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन और श्रीदेवी भी काफी पसंद है. उन्हें डांसिंग और ट्रैवलिंग का भी काफी शौक़ है.

समीया बंगेरा (Sameea Bangera) का मानना है कि किसी भी महिला को अगर कॉन्फिडेंट है तो वह स्विमिंग सूट पहन सकती है, फिर वह पतली हो या मोटी यह सब मायने नहीं रखता. शायद यही वजह है कि वह अक्सर बिकनी में अपनी तस्वीरें शेयर करती है. वह अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं और इसके लिए वह अपने खानपान का बहुत ख्याल रखती है. फिट रहने के लिए स्ट्रिक्ट वकआउट रूटीन भी फॉलो करती है.
View this post on Instagram
समीया बंगेरा (Sameea Bangera) इंस्टाग्राम पर सबसे फेमस बिकनी मॉ़डल में से एक हैं. बिकिनी तस्वीरें सबसे अधिक इनकी वायरल होती है इंस्टाग्राम पर फॉलो वर्ष भी काफी अधिक है इनके बोर्ड अंदाज के चलते इनके फॉलोअर्स की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिलता है. बोल्ड और हॉट पर्सनालिटी के कारण फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में रहती हैं समीया.