बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) की शुरुआत धमाकेदार रही है. फिल्म को रिलीज हुए दो ही दिन हुआ है और इसने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. फिल्म समीक्षकों का कहना है कि पठान इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म होने जा रही है. चाहने वालों का कहना है कि शाहरुख खान पर्दे पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब रहे हैं.
वहीं सिंगल स्क्रीन हो या मल्टीप्लेक्स सभी जगह फिल्म देखने वालों की भीड़ लग रही है. कई जगहों पर तो हाउसफुल का बोर्ड तक लगाना पड़ा है. यहां तक कि इस फिल्म ने कश्मीर में वह कर दिखाया है जो पिछले 32 साल में कोई और बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई.
दरअसल कश्मीर के एक थिएटर के बाहर हाउसफुल का बोर्ड देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. 32 साल बाद राज्य के किसी सिनेमाघर के बाहर यह बोर्ड लौट पाया है. कश्मीर में पिछले 32 सालों से सिनेमाघर हाउसफुल नहीं हुए हैं, लेकिन पठान (Pathaan) के कारण ऐसा मुमकिन हो पाया है. आईनॉक्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस फोटो को शेयर किया है.
Pathaan
Today, with #Pathaan frenzy gripping the nation, we are grateful to KING KHAN for bringing the treasured #HOUSEFULL sign back to the Kashmir Valley after 32 long years! Thank you #ShahRukhKhan𓀠 @iamsrk @thejohnabraham @deepikapadukone @YRF @PathaanTheFilm #YRF50 pic.twitter.com/bkOvyjMrOh
— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) January 26, 2023
अपने ट्वीट में आईनॉक्स ने लिखा है कि आज 32 साल के बाद कश्मीर घाटी में कीमती हाउसफुल साइन वापस लाने के लिए किंग खान के आभारी हैं.
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी रिकॉर्ड कायम किया था. फिलहाल भारत में फिल्म के पहले दिन का कारोबार लगभग 57 करोड़ रहा, वहीं दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण इसकी कमाई में इजाफा हुआ.