धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि जिस संविधान के प्रथम पृष्ठ पर भगवान राम का चित्र बना हुआ है और उस संविधान को मानने वाले अगर भगवान राम को मानने से इनकार करते हैं तो ऐसे लोगों को वीजा पासपोर्ट लेकर दूसरे देश चले जाना चाहिए. बता दें कि विवादों के साथ-साथ बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रसिद्धि भी बढ़ रही है.
इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री खूब चर्चा में हैं. इस बीच बागेश्वर धाम के बाबा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा है कि वह एक कैंसर की तरह हैं. दरअसल सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पाखंडी और अंधविश्वास फैलाने वाला कहा था.
उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने 1 न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा है कि अगर अपने बाप को बाप कहना अंधविश्वास है तो उनसे बड़ा कोई अंधविश्वासी नहीं है. उन्होंने कहा कि कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है वह आदमी जिसने भी यह बोला.
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि 2029 तक सब के सहयोग से हम बुंदेलखंड में कैंसर हॉस्पिटल बनवा रहे हैं. ऐसे कैंसर लोगों के लिए ही बागेश्वर धाम में दवा और दुआ दोनों मिलेगी. जो सनातन और रामचरितमानस पर उंगली उठाएंगे उनका कैंसर ठीक करने के लिए ही बागेश्वर बाला ने हम पर कृपा भेजी है. अब ऐसे लोग तय कर लें कि उनको इंजेक्शन से ठीक होना है या डॉट डॉट डॉट से.
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा है कि उन्हें सिर्फ सनातन धर्म में अंधविश्वास दिखता है. हनुमान चालीसा क्या अंधविश्वास है? और उनके कहने से क्या रामचरितमानस की चौपाई बदल जाएगी? यह सस्ती लोकप्रियता पाने का ढंग है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता को ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा बोलने की जुर्रत न कर सके. ऐसे लोगों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है. ऐसे लोग दूसरे पंथ से ज्यादा खतरनाक है.
बजा दो बिगुल.. बन जाएगा हिंदू राष्ट्र
इसके अलावा आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार विवादों में बने हुए हैं. अब उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक और बवाल खड़ा कर दिया है. प्रयागराज में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगर हम सब साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अब हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो. आओ जातिवाद को तोड़कर हम सब हिंदू एक हो. हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने पहली बार गया नहीं दिया है, वह पहले भी कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर चुके हैं.