शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ दिया है. दूसरे दिन भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. सभी थियेटर्स हाउसफुल चल रहे हैं. दूसरी तरफ इस फिल्म का विरोध भी बड़े स्तर पर देखने को मिला. एक विचारधारा विशेष से जुड़े लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया.
एक राजनीतिक विचारधारा विशेष से जुड़े हुए संगठनों ने और उसके कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म का और शाहरुख खान का सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक और थियेटर्स तक विरोध किया. लेकिन उसके बाद भी यह फिल्म बड़ी हिट बनने जा रही है.
सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक और थियेटर्स तक शाहरुख खान की फिल्म पठान का समर्थन करने वालों की भी कमी देखने को नहीं मिली. शाहरुख खान के फैंस ने इस फिल्म को मानो हिट कराने की कसम खा ली थी. इस फिल्म ने बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग ली है.
अब इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. फिल्म के विरोध को उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया है. उन्होंने लिखा है कि अगर इतने सारे अलग-अलग संगठनों और धर्म के ठेकेदारों के बहिष्कार के बावजूद फिल्म पठान इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग लेती है, तो इसका सीधा संकेत ये है कि 2024 का चुनाव बीजेपी के लिए हलवा नहीं है!
अगर इतने सारे अलग अलग संगठनों और धर्म के ठेकेदारों के बहिष्कार करने के बावजूद film #Pathaan इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग लेती है, तो इसका सीधा संकेत ये है, कि 2024 का चुनाव #BJP के लिए हलवा नहीं है!
— KRK (@kamaalrkhan) January 26, 2023
आपको बता दें कि कमाल आर. खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार उनके मजेदार ट्वीट्स वायरल होते हैं. अपने ट्वीट्स के कारण कई बार वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं.