बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और इसी के कारण कई बार वह कंट्रोवर्सी में भी फंसी हुई दिखाई देती हैं. अब हाल ही में कंगना ने आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर ट्वीट किया है. उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत ने आमिर खान को बेचारा बताया है. दरअसल हाल ही में आमिर खान लेखिका शोभा डे के बुक लॉन्च के मौके पर गए हुए थे, जहां उनसे पूछा गया कि अगर कभी शोभा डे के जीवन पर बायोपिक बनी तो उनका किरदार कौन निभा सकता है? आमिर ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट का नाम लिया.
आमिर खान ने कहा कि ये अभिनेत्रियां इस किरदार को बखूबी निभा सकती हैं. लेकिन इस बीच शोभा डे ने उन्हें रोकते हुए कहा कि आप एक एक्ट्रेस का नाम लेना भूल रहे हैं, जिनका नाम कंगना रनौत है. आमिर ने शोभा की बात पर कहा कि कंगना बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और वह इस किरदार को बखूबी निभा सकती हैं. साथी दोनों ने जमकर कंगना की तारीफ की.
Also Read- Anjali Arora का एक और वीडियो हुआ वायरल
Kangana Ranaut Tweet on Aamir
Bechara Aamir Khan … ha ha he tried his best to pretend like he doesn’t know that I am the only three times national award winning actress none of those he mentioned has even one …
Thank you @DeShobhaa ji I would love to play you ♥️ https://t.co/o0tS6UYLoC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 10, 2023
इसी कार्यक्रम के वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने आमिर को बेचारा बताया. कंगना रनौत ने आमिर खान के इस इवेंट के दौरान के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि हां, हां. आपने ऐसा दिखाने की पूरी कोशिश की जैसे आपको पता ही नहीं कि मैंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. आपने जिन अभिनेत्रियों का जिक्र किया है उनमें से कोई नहीं है. इसके बाद एक्ट्रेस ने शोभा डे को धन्यवाद देते हुए कहा कि शोभा डे जी, मुझे आप का किरदार निभाना अच्छा लगेगा.