Navika Kumar Pragya Mishra

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने गलती से आटे की लीटर से तुलना कर दी. हालांकि अगले ही सेकंड राहुल गांधी ने अपनी गलती सुधार ली और किलोग्राम कहा. लेकिन बीजेपी आईटी सेल की तरफ से और बीजेपी समर्थित पत्रकारों की तरफ से राहुल गांधी का आधा अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया गया, ताकि राहुल गांधी की छवि को डैमेज किया जा सके.

पत्रकार और एंकर नाविका कुमार (Navika Kumar) ने सबसे पहले राहुल गांधी के आधे अधूरे वीडियो को वायरल किया, हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने नाविका कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद उन्होंने अपना वीडियो डिलीट भी कर दिया. हालांकि तब तक वीडियो वायरल हो चुका था. अब इस पूरे मुद्दे पर पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा (Pragya Mishra) ने नाविका कुमार को खरी-खोटी सुनाई है.

प्रज्ञा मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, नाविका जैसे पत्रकारों ने पेशे का नाम मिट्टी में मिला रखा है. ये मैडम मेरे पचासियों मित्रों की बॉस हैं लेकिन ये पत्रकार हैं या आईटी सेल की कार्यकर्ता पता ही नहीं चलता. आधा अधूरा वीडियो डालकर जनता को लीटर और किलो बता रही हैं. इनकी हिम्मत नहीं है कि असल मुद्दों पर बात कर सकें.

आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी द्वारा कही गई बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है. इससे पहले भी नाविका कुमार ने भ्रामक तथ्यों के सहारे सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसके बाद उनकी खिंचाई हुई है. यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने कुछ गलत और भ्रामक कंटेंट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की है. इससे पहले भी कई बार इसके लिए उनकी आलोचना हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here