prakash raj twitt

द कश्मीर फाइल्स साल 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और यह फिल्म काफी विवादों में भी रही. कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इस फिल्म के निर्माता के द्वारा दावा किया गया कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वही सब कुछ दिखाया गया. कई लोगों ने फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म कहा था. एक्टर प्रकाश राज ने फिल्म को बकवास कहा था.

अब जब आरआरआर के गाने को ऑस्कर मिल गया है और द कश्मीर फाइल्स को नॉमिनेशन तक नहीं मिला तो प्रकाश राज ने फिर से द कश्मीर फाइल्स का मजाक उड़ाते हुए पुराना वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में प्रकाश राज द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के झूठे दावे का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था की फिल्म ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है. वीडियो में प्रकाश राज कह रहे हैं द कश्मीर फाइल्स एक बकवास फिल्म है. इंटरनेशनल जूरी ने भी उनके ऊपर थूका. लेकिन वह अब भी बेशर्म हैं. इस फिल्म का डायरेक्टर अभी कह रहा है कि मुझे ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा है? तुम्हें भास्कर भी नहीं मिलेगा.

प्रकाश राज ने वीडियो दोबारा शेयर करते हुए कहा है कि प्रोपेगेंडा फाइल्स को लेकर मैं सही था. आपको बता दें कि प्रकाश राज ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का कई बार मजाक उड़ाया है. इसको लेकर विवेक अग्निहोत्री के साथ उनकी जुबानी जंग भी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here