Republic Bharat

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और इस यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उनकी इस यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है. जिस तरह का समर्थन इस यात्रा को मिल रहा है वैसे समर्थन की उम्मीद शायद कांग्रेस को भी नहीं रही होगी. राहुल गांधी लगातार जनता से मिल रहे हैं, उनकी बातों को सुन रहे हैं और मीडिया भी ना चाहते हुए भी इस यात्रा को कवर कर रहा है. राहुल गांधी को लेकर भी लोगों की सोच में बदलाव देखने को मिल रहा है और इस यात्रा से कहीं ना कहीं बीजेपी और उसके समर्थक मीडिया चैनल बौखलाए हुए हैं.

राहुल गांधी को लेकर मीडिया पहले भी कई तरह की गलत खबरें चला चुका है. फेक न्यूज़ का शिकार भारतीय राजनीति में कोई सबसे अधिक हुआ है तो वह राहुल गांधी ही है. मीडिया उनको लेकर फेक न्यूज़ फैलाने में सबसे आगे रहा है और एक बार फिर से रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) ने राहुल गांधी को लेकर ऐसी ही न्यूज़ अपने चैनल पर चला दी, ताकि राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके. लेकिन रिपब्लिक भारत की इस हरकत का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है.

दरअसल राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा के जरिए जनता से सीधे कनेक्ट हो रहे हैं और यह बात कहीं ना कहीं बीजेपी और उसका समर्थन करने वाली मीडिया को नागवार गुजर रही है. रिपब्लिक भारत के एक रिपोर्टर ने राहुल गांधी की यात्रा को कवर करने की कोशिश की, जोकि उनका काम भी था. लेकिन इसी बीच चैनल पर कुछ ऐसी खबर रिपब्लिक भारत की तरफ से चलाई गई जिसका मजाक सोशल मीडिया पर खूब उड़ रहा है. आपको बता दें कि यह अर्णब गोस्वामी का चैनल है और इससे पहले भी इस चैनल पर फेक न्यूज़ फैलाने के आरोप लगते रहे हैं.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल का रिपोर्टर राहुल गांधी से काफी दूर खड़े होकर मिस्टर राहुल मिस्टर, राहुल चिल्ला रहा है. शायद उसकी आवाज भी राहुल गांधी तक नहीं पहुंच रही होगी और इसी वीडियो क्लिप के साथ रिपब्लिक भारत ने खबर चलाइए जिसमें कहा गया कि रिपब्लिक भारत के सवालों से भागे राहुल गांधी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर ने राहुल गांधी से कोई सवाल नहीं किया. सिर्फ मिस्टर राहुल, मिस्टर राहुल चिल्लाता रहा और दूसरी तरफ रिपब्लिक भारत ने राहुल गांधी के खिलाफ एक बार फिर से फेक न्यूज़ फैलाई.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी के खिलाफ किसी न्यूज़ चैनल पर इस तरह की भ्रामक खबर को चलाया गया. इससे पहले भी उनके खिलाफ कई तरह की फेक न्यूज़ चलाई जा चुकी है. कई बार तो यह चैनल माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन फिर भी राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ का यह सिलसिला रुक नहीं रहा है. हालांकि रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहा है.

आपको बता दें कि इस वक्त राहुल गांधी की इस यात्रा का असर पूरे देश पर दिखाई दे रहा है. आने वाले दिनों में कांग्रेस को उम्मीद है कि इस यात्रा से देश का माहौल बदलेगा. कांग्रेस का कहना है कि देश में चारों तरफ से नफरत फैली हुई है और इस यात्रा के जरिए उस नफरत को खत्म करके लोगों को फिर से आपस में जोड़ना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here