rubika liyaquat Kharge

आपको बता दें कि इस समय राज्यसभा से लेकर संसद तक बयानबाजी और हंगामे का दौर जारी है. राहुल गांधी ने गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के रिश्तो को लेकर एक दिन पहले ही संसद में अपनी बात रखी थी. दूसरी तरफ राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे भी मोदी सरकार पर हमले करते हुए नजर आए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर हमले किए. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को समर्थन करने वाले एंकर और पत्रकार भी इस वक्त खूब एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. रुबिका लियाकत की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, जिसके बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.

दरअसल रुबिका लियाकत ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, अपने नफ़े के लिए संसद जैसी पवित्र जगह से अनर्गल बयान कैसे दे सकते हैं खड़गे जी, मैं एंकर होने के नाते खरगे जी चैलेंज करती हूँ उसी संसद में साबित करें सरकार ने कौन से एंकर ख़रीदे हैं,1 पाई किसी की ली होगी तो नौकरी छोड़ दूँगी, हमारे पेशे-मेहनत को अपमानित करने पर वरना माफ़ी माँगिए.

रुबिका लियाकत के ट्वीट पर पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने जवाब दिया कि, मैं भी आपके ही पेशे में होने के नाते आपको चैलेंज करता हूँ कि अपने चैनल में ‘मोदी-शाह-योगी’ के खिलाफ एक शो ही कर दें, अडानी पर एक शो करके दिखाइये. जितने सवाल आपने विपक्ष से पूछे उसके आधे ही अडानी-मोदी से करके दिखा दीजिए. अगर नहीं पूछ सकतीं तो पत्रकारिता के पेशे से माफ़ी मांगना.

जाकिर अली त्यागी ने रुबिका लियाकत के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि, रुबिका बहन खड़गे जी ने आपका नाम नही लिया है बल्कि ये कहा है कि सरकार ने एंकरों को ख़रीद लिया है, आपको बुरा नही लगना चाहिए. बुरा उनको लगना चाहिए जो बिके है, मैं भी इसी बात को कहता हूँ कि सरकार ने मीडिया को ख़रीद लिया है और वह लोकतंत्र का पिलर होकर जनता के ख़िलाफ़ खड़ी हुई है.

नीतीश गौर ने रुबिका लियाकत का जवाब देते हुए लिखा कि, खडगे जी को साबित करने की आवश्यकता नहीं है. आप कुछ मत करो बस अपनी पत्रकारिता की पुरानी वीडियो देख लो. आपको खुद पता चल जाएगा कि आप पत्रकार हैं या बीजेपी प्रवक्ता. इतना उत्तेजित होने की आवश्यकता नहीं है. आप सुबह से लेकर शाम तक देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं.

अखिलेश नामक टि्वटर यूजर ने रुबिका लियाकत का जवाब देते हुए लिखा कि, बहुत बड़े नौटंकी बाज हो आप भी मैडम जी. जो बिका है वो आपको आकर बताएगा की मैं बिका हूं. भाई सरकार का पक्ष लेकर विपक्ष को कोसने वाले एंकर कौन है? जो एंकर विपक्ष की बात दबाते है और सरकार की चापलूसी करते है, बिके हुए लोग यही है। बाकी आप समझदार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here