Rubika Liyaquat Swara

रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) उन चुनिंदा पत्रकारों में से एक हैं जिनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और इन्हीं फैन फॉलोइंग का फायदा उठाकर यह अक्सर एक विचारधारा विशेष के लिए सोशल मीडिया पर माहौल तैयार करने का काम करती हैं. रुबिका लियाकत बीजेपी और आरएसएस की बात जहां होती है वहां इन के समर्थन में खड़ी हुई दिखाई देती हैं.

रुबिका लियाकत अक्सर यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि गांधी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है. इसका जवाब रुबिका लियाकत ने दिया और लिखा कि, लेकिन गांधी जी के क़ातिल नाथूराम गोडसे को तो फाँसी पर लटका दिया गया था न? तथ्य यही कहता है.

इसके बाद से ही रुबिका लियाकत ट्रोल हो रही हैं. जाकिर अली त्यागी ने रुबिका लियाकत का जवाब देते हुए लिखा कि, फ़िर हर रोज़ कही ना कही गांधी जी मूर्तियों के साथ में तोड़फोड़ और उनके पुतले बना गोली कौन चला रहा है? कौन रोज़ गांधी को गालियां और गोडसे की पूजा कर रहा है? कौन कभी मेरठ तो कभी अन्य शहरों का नाम गोडसे के नाम पर रखने की मांग कर रहा है? कौन गांधी के सपनों का क़त्ल कर रहा है? जवाब दें.

संदीप शर्मा रुबिका लियाकत का जवाब देते हुए लिखा कि, फांसी पर लटकाने से वह सोच खत्म नहीं हो जाती. वह विचार तो आज भी जिंदा है गोडसे वादियों में और गोडसे को मानने वाले वही लोग हैं जिनके आगे आप नतमस्तक हैं “आप थकते क्यों नहीं” अब तो समझ गए होंगे आप या और गहराई में जाए. बहुत दाग हैं दामन पर और कितनो का उल्लेख करवाएगी रुबिका जी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here