मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी कर ली है. कोर्ट मैरिज के बाद स्वरा भास्कर ने हल्दी मेहंदी की रस्म के साथ दोबारा शादी की और साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में बेहद प्यारी लगीं. शादी के बाद स्वरा ने रिसेप्शन रखा जिसका लुक ट्विटर पर शेयर किया.
स्वरा भास्कर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए साध्वी प्राची ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसके लिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. साध्वी प्राची ने स्वरा भास्कर के रिसेप्शन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, कोई अनुमान? फ्रीज या सूटकेस?
ANY GUESSES❓
FRIDGE OR SUITCASE https://t.co/Hk57OYBVQH
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) March 16, 2023
साध्वी प्राची के ट्वीट पर लोग उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या यह साध्वी है? वही एक यूजर ने लिखा है कि तुम साध्वी कहीं से नहीं लगती, सिवाय नफरत और कुछ नहीं करती। साध्वीगिरी कब तक करती रहोगी? वही एक ने कमेंट करते हुए लिखा है सिर्फ मोहब्बत.