Sonali Kulkarni

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) इन दोनों ट्विटर यूजर्स के निशाने पर हैं. एक इवेंट में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसके चलते सोशल मीडिया का एक हिस्सा उन पर जमकर बरस रहा है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाली ने मॉडर्न इंडियन औरतों के बारे में बात की थी.

सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni Interview) ने कहा था कि आज की महिलाएं एक मोटी कमाई करने वाला सेटल पति चाहती है और घर के आर्थिक मामलों में कोई योगदान नहीं देना चाहती हैं. साथ ही सोनाली ने आज की महिलाओं को आलसी भी बताया था.

उन्होंने कहा था कि भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं. वो बॉयफ्रेंड या पति चाहती हैं जो अच्छा कामता हो, जिसके पास अपना घर हो, जिसे रेगुलर इंक्रीमेंट मिलते हों. लेकिन इन सबके बीच महिलाएं अपने पैर जमाना भूल जाती हैं. महिलाओं को नहीं पता कि वह क्या करेंगी.

सोनाली ने कहा था कि मैं सभी से कहूंगी कि ऐसी महिलाओं को अपने घर लाएं जो लायक हों और अपने लिए कमाई कर सकें, जो कह सके कि हां मुझे इस घर में फ्रिज चाहिए, आप इसके आधे पैसे दो आधे मैं देती हूं.

सोनाली कुलकर्णी की इस बात को सुनकर ट्विटर पर तहलका मच गया है. कई मर्द इस बयान के बाद एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है की एक्ट्रेस ने बिल्कुल सच कहा है. कुछ ने सोनाली को अपनी बात के लिए बहादुर भी बता दिया है. वहीं महिलाएं सोनाली कुलकर्णी की बात पर भड़क उठी है. उनका कहना है की एक्ट्रेस की सोच में बहुत बड़ा खोट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here