Umran Malik Controversy: सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के होटल में स्वागत का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में होटल कर्मचारी भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत तिलक लगाकर करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ खिलाड़ी और स्टाफ तिलक लगाने से मना कर देते हैं, इनमें उमरान मलिक भी शामिल होते हैं.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के जरिए उमरान मलिक पर आपत्तिजनक कमेंट कर रहे हैं. हालांकि अब क्रिकेट फैंस इस युवा खिलाड़ी के समर्थन में भी उतर आए हैं.
फैंस इस वीडियो के जवाब में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें उमरान तिलक लगाते दिखाई दे रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट फैंस ने इस तस्वीर के जरिए आलोचकों का मुंह पूरी तरह से बंद कर दिया है. कोई लिख रहा है कि यह प्रोपेगेंडा बंद करो, तो कोई लिख रहा है यह तस्वीर उन लोगों के लिए है जिनके पेट में कल से दर्द है.
इसे शेयर नहीं करेंगे बस #UmranMalik #siraj pic.twitter.com/E01MUjSOev
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) February 4, 2023
कुछ ने यह भी लिखा है कि उमरान मलिक के साथ ही विक्रम राठौर और हरिप्रसाद मोहन ने भी तिलक नहीं लगवाया था, लेकिन उमरान मलिक को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह धर्म विशेष से ताल्लुक रखते हैं.