Neha Singh Rathore

यूपी में का बा गाने से प्रसिद्ध हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के घर मंगलवार रात को उत्तर प्रदेश पुलिस ने जाकर एक नोटिस थमाया है. इसमें उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने “का बा सीजन 2” वीडियो के जरिए समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है. यह गाना हाल ही में उन्होंने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था. इस नोटिस में उसे सवाल पूछे गए हैं, जिसका स्पष्टीकरण 3 दिन में देने के लिए कहा गया है.

जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किए जाने की बात नोटिस में कही गई है. मंगलवार शाम को नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर इस नोटिस को दिए जाने का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में नेहा सिंह पुलिसकर्मियों से कहती हुई नजर आ रही है कि, कौन इतना परेशान करवा रहा है आपको? सवाल का जवाब देते हुए पुलिसकर्मी कहते हैं कि आप परेशान कर रही हैं, हम कहां परेशान कर रहे हैं. फिर कुछ चर्चा करने के बाद नेहा सिंह राठौर पुलिसकर्मी के दिए नोटिस की कॉपी मिलने पर साइन कर देती हैं.

Also Read- Godi media patrakar: गोदी पत्रकार ऐसे ही नहीं कहा जाता है

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौड़ ने यूपी में काबा सीजन 2 में गाया है कि, बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं. मां बेटी को आग में झोंका जा रहा है. नेहा ने अपने अंदाज में गाना गाते हुए कहा है कि बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा.

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर खुद को लोक गायक का कहती हैं और जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर अपनी गायकी के जरिए जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम करती हैं. कई बार वह अपने गानों के जरिए सरकार से सवाल पूछती हुई नजर आती हैं और नेहा का विरोध एक राजनीतिक विचारधारा से जुड़े हुए लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here