Vikas Divyakirti

दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्याकीर्ति (Vikas Divyakirti) लोगों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनके मोटिवेशनल वीडियो केवल स्टूडेंट ही नहीं बल्कि बुजुर्ग लोग भी पसंद करते हैं. इस बीच उन्होंने घमंड को लेकर एक बात कही तो उनका वीडियो फिर से वायरल हो गया.

विकास दिव्याकीर्ति (Vikas Divyakirti Viral Video) ने कहा कि अगर आप सफल हो तो ज्यादा परेशान मत होइए, इसमें आपकी भूमिका बहुत कम है. सफल है तो ज्यादा उछलीए मत. दूसरों को नीचा दिखाने की कम से कम कोशिश मत ही कीजिए. इतनी सी बात है कि आप जिसको नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं उसकी स्थिति आपसे खराब थी.

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा की शादी-ब्याह में कोई वेटर मिले तो उसे गंदे से बात मत कीजिए. यह केवल चांस की बात है कि आप वहां हैं और वह यहां है. यह भी हो सकता है कि इस तरह की परिस्थितियां उलट होती. उन्होंने घमंड का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा केवल इतना कहना है कि आपको घमंड से बचना चाहिए. कोई ऐसी वजह नहीं है कि घमंड करें या फिर कर सकें.

Also Read- Video: आधी रात को देवर भाभी ने बीच सड़क पर किया जबरदस्त डांस

Vikas Divyakirti Viral Video

आईएस अवनीश शरण वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं कि सफलता या असफलता केवल चांस की बात है. विकास देवीकीर्ति के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजेस भी कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह की बात अगर हर कोई समझ ले तो जीवन कितना आसान हो जाएगा. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इतनी गहरी बात केवल इतने छोटे वीडियो में कह लेने की कला दिव्याकीर्ति सर में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here