Asia Cup 2022 IND vs PAK

एशिया कप (Asia Cup 2022) का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है. 28 अगस्त को इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला भी होगा. इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने ICC रिव्यु के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ भविष्यवाणियां की है, जिनमें इस टूर्नामेंट का विजेता, विराट कोहली की वापसी और भारत-पाकिस्तान महा मुकाबले का विजेता जैसे कठिन सवालों का जवाब भी उन्होंने दिया है.

कौन जीतेगा एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) . इसके जवाब में शेन वॉटसन ने कहा कि इसमें काफी दावेदार शामिल है. भारत और पाकिस्तान इसमें सबसे आगे हैं.

लेकिन वाटसन ने भारत को टूर्नामेंट के विजेता के तौर पर चुना है. भारत ने पिछले साल खेले गए T-20 वर्ल्ड कप के बाद से खेले गए अपने 24 T-20 मैचों में से 19 मैच जीते हैं. नए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के आने से टीम में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. शेन वॉटसन ने कहा कि मेरे अनुमान से भारत विजेता होगा. उन्होंने आगे कहा कि वह इतने मजबूत हैं और कंडीशन को देखते हुए ढलने में उन्हें आसानी होगी.

भारत की सफलता पर सबसे बड़ा खतरा क्या होगा यह पूछे जाने पर व्हाट्सएप में तुरंत जवाब दिया और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का नाम लिए उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान महा मुकाबले को जीतने वाली टीम टूर्नामेंट जीतेगी. वाटसन ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला काफी खास होने वाला है, क्योंकि पाकिस्तान को पूरा भरोसा है कि वह भारतीय टीम को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस मैच को जीतेगा वह एशिया कप का विजेता होगा लेकिन मुझे लगता है कि भारत टूर्नामेंट जीत जाएगा. उसके पास अपनी बल्लेबाजी क्रम के माध्यम से इतनी अधिक मारक क्षमता है, इसलिए उन्हें रोकना मुश्किल होगा.

कोहली के फार्म पर गांगुली का बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक करीब 3 साल पहले लगाया था. वही इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली के फार्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली का रन बनाना ना सिर्फ इंडिया के लिए बल्कि खुद के लिए भी जरूरी है. इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) ने कोहली के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हम सभी चाहते हैं कि वह फॉर्म में वापस आए हैं, लेकिन इस बात की फिक्र नहीं है. टीम इंडिया के लिए मैच जीतने के लिए वह 1 माइंडसेट से खेलते हैं और कोहली सालों से ऐसा करते आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here