कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आइपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए नीतीश राणा (Nitish Rana) को अपना कप्तान नियुक्त किया है. नीतीश राणा 2018 से शाहरुख खान की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं. श्रेयस अय्यर अभी अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए बीसीसीआई किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है.
नितीश राणा और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक रिश्ते में जीजा साले लगते हैं. साची मारवाह (Saachi Marwah) भी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन आरती के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आपको यहां बता दें कि साची मारवाह नीतीश राणा की पत्नी है, जो काफी ग्लैमरस है और बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हुई दिखाई देती हैं.
साची मारवाह पैसे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उनका अपना डिजाइन स्टूडियो है. वह अपने काम की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. रिपोर्ट्स की मानें तो साची का बिजनेस करोड़ों में है. साची खूबसूरती और ग्लैमरस के मामले में भी काफी आगे हैं.
आपको बता दें कि साची और नीतीश राणा ने फरवरी 2019 में शादी की थी. एक इंटरव्यू के दौरान नीतीश ने खुलासा किया था कि साची से उनकी मुलाकात फुटबॉल मैदान पर हुई थी. इस मैदान पर साची वाक के लिए जाया करती थी. नीतीश ने साची से बातचीत मैसेज के जरिए शुरू की थी.
Also Read- Anjali Arora वायरल MMS पर रोते हुए क्या बोलीं?
IPL 2023: Nitish Rana And Saachi Marwah
View this post on Instagram
नीतीश राणा और साची मारवाह ने शादी से पहले एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया था. साची उम्र में नितीश राणा से एक डेढ़ साल बड़ी है. लेकिन नीतीश का कहना है कि उन्होंने साची को अपना दिल देने से पहले यह सब नहीं सोचा था.