क्रिकेट फैंस के लिए अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का इंतजार खत्म होने जा रहा है. टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार यानी 31 मार्च को होगा. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं तो गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है.
आईपीएल को और भी रोचक बनाने के लिए इस बार कुछ नए नियम लागू किए गए हैं. इनमें इंपैक्ट प्लेयर नियम काफी चर्चा में है. फैंस के मन में इस नियम को लेकर कई सारे सवाल है. जैसे आखिर आईपीएल में कैसा होगा इंपैक्ट प्लेयर नियम? मैच के दौरान टीम में कैसे और कब होगा बदलाव? क्या विदेशी खिलाड़ी को बदल सकेंगे?
सीधे सरल तरीके से समझे तो इस नियम का मतलब है कि मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में किसी एक प्लेयर को बाहर कर उसकी जगह नया खिलाड़ी शामिल करना है. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन के अलावा चार-चार खिलाड़ियों के नाम और बताने होंगे. इनमें से किसी एक प्लेयर को बदला जा सकता है.
Also Read- IPL 2023- Tamannaah Bhatia ग्लैमर का तड़का लगाने वाली हैं
हर पारी में 14वें ओवर से पहले टीम इस इंपैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर सकती है. जब ओवर खत्म होता है या विकेट गिरता है या फिर कोई प्लेयर चोटिल हो जाता है तब इंपैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर खिलाड़ी बदला जा सकता है.
बारिश के कारण यदि मैच 10-10 ओवर से कम का किया जाता है तब इस नियम का इस्तेमाल नहीं हो सकता. इंपैक्ट प्लेयर नियम को इस्तेमाल करने के लिए मैच का 10-10 से ज्यादा होना जरूरी है. इंपैक्ट प्लेयर के तहत मैच से बाहर किए गए खिलाड़ी का फिर कोई रोल नहीं होगा.