इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16 वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) से होगा.
यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही मैच में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के सामने युवा कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे.
धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को 4 बार चैंपियन बना चुके हैं. वहीं हार्दिक ने पहली बार ही कप्तानी करते हुए पिछले साल गुजरात को चैंपियन बना दिया था. मैच से पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन भी होगा.
इस दौरान कई बॉलीवुड सितारे ग्लैमर का तड़का लगाएंगे. आईपीएल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि गायक अरजीत सिंह (Arjit Singh) और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) समारोह में नजर आएंगे.
Also Read- IPL 2023: KKR के नए कप्तान नीतीश की पत्नी हैं बला की खूबसूरत
IPL 2023- Tamannaah Bhatia
View this post on Instagram
आईपीएल ने 29 मार्च को ट्वीट कर तमन्ना भाटिया के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की जानकारी दी. आईपीएल ने लिखा टाटा आईपीएल उद्घाटन समारोह में तमन्ना के साथ जुड़िए. हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़ा क्रिकेट उत्सव मना रहे हैं
आईपीएल ने इस बात की जानकारी भी दी कि 31 मार्च को शाम 6 बजे से उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा. उसके बाद 7 टॉस होगा और फिर 7:30 से पहला मुकाबला खेला जाएगा. उद्घाटन समारोह और मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वही ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी.