Sapna Gill Prithvi Shaw

भारतीय टीम के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ हाथापाई करने वाली ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल (Sapna Gill) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने सपना को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्यवाही ओशिवारा पुलिस ने की है. गिरफ्तारी के बाद सपना का मेडिकल भी कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सपना को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है. फिलहाल आरोपी की ओर से कोई क्रॉस F.I.R. नहीं कराई गई है.

दरअसल यह मामला 15 फरवरी को मुंबई के सहारा स्टार होटल का है. पृथ्वी अपने दोस्तों के साथ होटल में डिनर के लिए गए हुए थे. उनके दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके मुताबिक डिनर के दौरान अज्ञात आरोपी पृथ्वी के पास आए और सेल्फी लेने की मांग करने लगे. पहले पृथ्वी ने दो लोगों के साथ सेल्फी भी ली मगर पूरे ग्रुप के साथ पृथ्वी ने सेल्फी लेने से यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते.

शिकायत के मुताबिक जब उन्होंने ज्यादा जोर दिया तो पृथ्वी के दोस्त ने होटल के मैनेजर को फोन किया और शिकायत की. मैनेजर ने उन लोगों को होटल से जाने के लिए कह दिया. इसके बाद वह सभी बाहर पृथ्वी शॉ का इंतजार करने लगे. बाहर निकलने पर उन लोगों ने बेसबॉल के डंडे से पृथ्वी के दोस्तों की कार का शीशा तोड़ दिया. उस दौरान पृथ्वी कार में ही मौजूद थे.

Also Read- 100 रुपये की शर्त ने Shubman Gill को बनाया क्रिकेटर, ऐसी है उनकी कहानी

कौन है सपना गिल?

सपना गिल मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली है और पेशे से एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं (Sapna Gill You tube). इंस्टाग्राम पर सपना के 2,19000 के लगभग फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा सपना एंटरटेनिंग कंटेंट वीडियो के साथ ही वह अपने सोशल मीडिया पर डांस वीडियो भी शेयर करती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं सपना भोजपुरी फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. भोजपुरी में सपना रवि किशन और दिनेश लाल यादव जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं.

Sapna Gill

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Gill (@sapnagillofficial)

सपना ने काशी अमरनाथ से अपने भोजपुरी फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने निरहुआ चलल लंदन में भी काम किया है. हाल में उनकी फिल्म 2021 में मेरा वतन रिलीज हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here