पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली विवाद पर अपनी राय रखी है. एक प्रमोशनल इवेंट में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से सवाल पूछा गया था जिस पर गांगुली ने कोई एक नाम लेने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी प्रतिभा की सराहना की.
सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. 45 शतक यूं ही नहीं बन जाते हैं.
रन मशीन कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में 87 गेंदों पर 113 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की दमदार बल्लेबाजी के बूते ही भारत 50 ओवर में 373-7 का विनिंग टोटल बना पाया.
विराट कोहली के नाम 73 अंतर्राष्ट्रीय शतक हो चुके हैं. जबकि क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर सौ शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.
महान क्रिकेटर तेंदुलकर टेस्ट और वनडे प्रारूपों में सर्वकालिक रन गेटर हैं. 50 ओवर के प्रारूप में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 4 शतक दूर है.