भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज काफी समय से नहीं हो पा रही है. फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट को देखने के लिए काफी उत्सुक है, लेकिन हालात पाकिस्तान के साथ रिश्ते अच्छे नहीं बन पा रहे हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज इसी कारण नहीं हो पा रही है. हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों का मुकाबला हो रहा है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज का मजा अलग ही होता है.
ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने फिर से भारत पाकिस्तान क्रिकेट को बहाल कराए जाने पर अपनी राय दी है. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से भारत पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को फिर से बहाल कराए जाने को लेकर अपील की है.
शाहिद अफरीदी ने दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मैच के मौके पर कहा कि मैं मोदी साहब से दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने देने का अनुरोध करूंगा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई को लेकर भी बात की और कहा कि बीसीसीआई को भारत पाकिस्तान मैच को ज्यादा से ज्यादा कराने को लेकर देखना चाहिए.
अपनी बात रखते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि अगर हम किसी से दोस्ती करना चाहते हैं और वह हमसे बात नहीं करते हैं, हम क्या कर सकते हैं? इसमें कोई शक नहीं है कि बीसीसीआई काफी मजबूत और बड़ा बोर्ड है, लेकिन जब आप मजबूत होते हैं तो आप पर ज्यादा जिम्मेदारी होती है. आप दुश्मन बनाने की कोशिश ना करें. आपको दोस्त बनाने की जरूरत है. जब आप दोस्त बनाते हैं तो आप मजबूत होते हैं.