Udayraj

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के एक युवक ने मुंबई में कुछ लोगों के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन कर लिया. उदयराज नाम का युवक कई वर्ष बाद अहमद हुसैन बनकर वापस अपने घर पहुंचा और जब उसने गांव की मस्जिद में नमाज पढ़नी शुरू की तो लोग हैरान रह गए.

परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. आरोप है कि युवक ने दानिश नाम के एक शख्स और उसके साथियों के कहने पर धर्म परिवर्तन किया है. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

मामला पश्चिमी सरीरा थाना इलाके के अषाढा गांव का है. गांव निवासी देशराज कोरी के तीन बेटे हंसराज, देवराज और उदयराज हैं. तीनों बैठे कमाने के लिए मुंबई गए थे. दो बेटे एक साथ मुंबई में सिलाई का काम करते हैं. जबकि छोटा बेटा उदयराज वही अलग रहकर एक वेल्डिंग की दुकान में काम करता है.

आरोप है कि दानिश और उसके अन्य साथियों के बहकावे में आकर उदयराज ने धर्म परिवर्तन कर लिया. मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उसे एक मौलाना के पास भी ले जाया गया जहां पर तमाम प्रकार का प्रलोभन और दबाव भी उदयराज को दिया गया. इन लोगों के बहकावे में आकर उदय राज ने धर्म परिवर्तन कर लिया.

उदयराज खुद को अहमद हुसैन बोलने की बात कहता था. युवक ने यह भी बताया कि वह मुंबई में दानिश नाम के एक युवक के संपर्क में आया था और उसके साथियों के कहने पर उसने धर्म परिवर्तन किया है. जब उदयराज ने परिजनों की बात नहीं मानी तो उसके पिता देशराज ने पश्चिमी सरीरा थाना में पहुंचकर दानिश और उसके अन्य साथियों के खिलाफ बेटे को जबरन हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराने की तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here