saharanpur

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में रखा भोजन खाने के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सहारनपुर के स्पोर्ट्स ऑफिसर अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एडीएम फाइनेंस एंड रिवेन्यू रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 सितंबर से तीन दिवसीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में 17 टीमों ने हिस्सा लिया था. घटना प्रतियोगिता के पहले दिन की बताई जा रही है. खिलाड़ियों ने दावा किया है कि उन्हें शौचालय में रखा अधपका खाना खाने को दिया गया. खिलाड़ियों ने यह भी कहा है कि खाने में उन्हें सिर्फ सब्जियां और सलाद दिए गए.

आरोप है कि खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना बनाकर खिलाया गया और कच्चे चावल परोसे गए. इस पर क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना का कहना था कि जब खाना बनाया गया तो हलवाई के चावल खराब आ गए थे उस चावल को फेंक दिया गया था और दोबारा चावल बनाया गया था. हालांकि टॉयलेट में खाना बनवाने पर अधिकारी ने अपनी अलग दलील दी है.

क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने कहा है कि बारिश के कारण स्विमिंग पूल के बराबर में चेंजिंग रूम में खाने का सामान रखा गया था. क्योंकि स्टेडियम में चारों तरफ निर्माण कार्य चल रहा है, इस वजह से हमने स्विमिंग पूल के चेंजिंग रूप में खाना बनाने का इंतजाम किया था. जबकि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खाना टॉयलेट में बन रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here