दुनाली सीजन 2 पार्ट 3 (Dunali Season 2 Part 3) का ट्रेलर उल्लू एप (Ullu app) पर रिलीज हो चुका है यह एक इरॉटिक वेब सीरीज है शुभम देवरूखकर, रेखा मोना सरकार, आयुषी जायसवाल और नेहल वड़ोलिया दुनाली सीजन 2 मे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन यतेंद्र रावत ने किया है.
इस वेब सीरीज में बोल्डनेस का जमकर तड़का लगाया गया है. यह वेब सीरीज इंटिमेट सींस से भरी हुई है. इसलिए दर्शक इसे परिवार और बच्चों के सामने बैठकर बिल्कुल नहीं देख सकते. इसके तीसरे पार्ट की कहानी अभी नहीं बताई जा सकती, क्योंकि यह बस रिलीज होने वाली है.
यह वेब सीरीज दुनाली सीजन 2 पार्ट 1 और 2 वेब सीरीज उल्लू एप और देखी जा सकती है. यह केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के दर्शकों के लिए बनाई गई है. इस दुनाली सीजन 2 पार्ट 2 वेब सीरीज में कुल 3 एपिसोड है और इसकी अवधि लगभग 71 मिनट की है. यह वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, क्योंकि इसमें लड़के की एक अलग तरह की कहानी को दिखाया गया है. शायद गुड्डू की गन फिल्म को देखकर लिखी गई है यह वेब सीरीज.
यह वेब सीरीज हिंदी में उपलब्ध है. दुनाली सीजन 2 का पार्ट 3 24 जून 2022 को रिलीज होगा. पिछले हफ्ते दुनाली सीजन 2 का पार्ट 2 रिलीज हुआ था. दुनाली सीजन 2 का पार्ट 3 कल यानी 24 जून को रिलीज होगा.
उल्लू एप द्वारा जारी आखिरी वेब सीरीज पलंगतोड़ दामाद जी सीजन 2 पार्ट 2 है, जिसमें राजसी वर्मा और आयुषी जायसवाल हैं.