भारत में जो शादियां होती हैं उसमें डांस (Dulhan Dance) की एक प्रमुख भूमिका होती है. आजकल तो शादी में आए रिश्तेदार भी कोरियोग्राफर से डांस सीखते हैं और फंक्शन में परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जिसमें शादी में होने वाले डांस को लोग देख सकते हैं.
इनमें से कुछ बारातियों के अजीबोगरीब डांस के वीडियो रहते हैं तो कुछ दूल्हा दुल्हन के जोरदार डांस के वीडियो होते हैं. लेकिन कुछ वीडियोस में दुल्हन भी डांस करती हुई दिखाई देती है.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दुल्हन को देखा जा सकता है जो अपने ब्राइड लुक में गजब ढा रही है. लेकिन इसकी सुंदरता के साथ-साथ इसके डांस ने कई लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी होंगी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन ने ‘पानी पानी’ गाने पर जबरदस्त डांस किया है. इसके अलावा दुल्हन का कॉन्फिडेंस भी देखने लायक है. भारी जोड़े को पहनकर डांस स्टेप्स करना और एक्सप्रेशन देना इतना आसान काम भी नहीं होता है. बहुत से लोग इस वीडियो में दुल्हन का डांस देख कर खुद को प्रतिक्रिया देने से भी नहीं रोक पा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.