Birce Akalay Turkey

सोमवार का दिन तुर्की में संकट के बादल लेकर आया और कई जिंदगियों को तबाह कर गया. 6 फरवरी 2023 को तुर्की और सीरिया में एक के बाद एक तीन खतरनाक भूकंप आए और इससे गिरने वाली बिल्डिंगों में कई जिंदगियां दबकर रह गई. 24 घंटे में दहशत फैल गई. सड़कों पर दर्द के मंजर दिखाई देने लगे. तबाही के मंजर को देखने के बाद तुर्की की जानी-मानी एक्ट्रेस Birce Akalay ने दुनिया भर से मदद की गुहार लगाई है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. Birce Akalay ने लिखा है कि हमें अलग-अलग सूत्रों से झटके लगने वाली खबर मिल रही है. तबाही की जगह पर 9 घंटे बाद एक और उतना ही दहला देने वाला भूकंप फिर आया था. इसकी वजह से 2861 इमारतें ध्वस्त हो गई है. 3 एयरपोर्ट इस्तेमाल के लायक नहीं रहे हैं.

उन्होंने लिखा है कि, उस क्षेत्र और उसके आसपास के गांवों में जमीनी रास्ते से पहुंचना मुश्किल है. इस नंबर के आगे बढ़ने की आशंका है. अभी अंधेरा होगा और बर्फबारी भी बढ़ेगी. हम समय से रेस लगा रहे हैं. हमारी ढूंढने और रेस्क्यू करने की कोशिशें काफी नहीं है. #HelpTurkey.

अपनी पोस्ट के कैप्शन में Birce Akalay ने लिखा है कि ना बिजली, ना संपर्क, ना नेचुरल गैस, ना ही कोई किसी को ढूंढ पा रहा है और ना ही बचा पा रहा है. हम अपने लोगों को बचा ही नहीं पा रहे हैं.

Birce Akalay Turkey

आपको बता दें कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद 36 घंटे में 100 से ज्यादा आफ्टरशॉक आए. इनमें से 3 की तीव्रता तो 6 से 7.5 तक थी. तुर्की और सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंपों ने शहरों को मलबे में तब्दील कर दिया है.

तुर्की और सीरिया के कई शहर भूकंप की चपेट में आए. भूकंप के कंपन इतने तेज थे की इमारतें भरभरा कर ताश के पत्तों की तरह ढह गईं. तुर्की और सीरिया में अब तक 5600 इमारतों के गिरने की खबर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here