Elnaaz Norouzi

Elnaaz Norouzi: महसा अमीनी (Mahsa Amini) की मृत्यु के बाद हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. काफी संख्या में लोगों की जान भी जा चुकी है. महसा अमीनी को लेकर महिलाएं ईरान में लगातार प्रदर्शन कर रही हैं, जिन्हें दुनिया भर से भी समर्थन मिल रहा है. ऐसे में ईरानी मॉडल एलनाज नौरोजी ने ऑन कैमरा आकर ऐसा कुछ कर दिया है जिस पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कट्टरपंथी संगठन उनकी इस हरकत पर भड़क गए हैं.

ईरान में इस वक्त प्रदर्शन चल रहे हैं और इन प्रदर्शनों को समर्थन करते हुए ईरानी मॉडल एलनाज नौरोजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह पहले बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसके बाद वह अचानक उसे उतारने के बाद धीरे-धीरे अपने सभी कपड़े उतार देती हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए ईरानी महिलाओं के समर्थन में एक नोट भी लिखा है.

एलनाज नौरोजी ने लिखा है कि दुनिया की हर एक महिला को यह हक है कि वह जो चाहती है उसे पहन सके. किसी भी अन्य पुरुष या महिला को कोई हक नहीं है जो उसके पहनावे को लेकर कोई धारणा बना सके या दूसरे कपड़ों को पहनने के लिए कह सके. उन्होंने आगे लिखा है कि सब के अलग-अलग विचार और विश्वास हैं और उनका सम्मान होना चाहिए. लोकतंत्र का मतलब होता है फैसला लेने की ताकत होना. हर महिला के पास अपने शरीर के लिए फैसला लेने की ताकत होनी चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elnaaz Norouzi (@iamelnaaz)

एलनाज नौरोजी को वीडियो शेयर करने के बाद दुनिया भर के सेलिब्रिटीज और उनके फैंस का समर्थन मिल रहा है, तो वही कट्टरपंथी संगठन और लोग उनके इस वीडियो से नाराज हैं और अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि ईरान में महसा अमीनी की मृत्यु को लेकर एलनाज लगातार विरोध जता रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था और उसमें महसा अमीनी जैसा ही खुद के अनुभव के बारे में भी बताया था.

एलनाज ने कहा था कि कुछ सालों पहले की बात है वह अपने कजिन भाई के साथ तेहरान में सड़क पर खड़ी थीं. उसी वक्त बुर्का पहने एक महिला उनके सामने आकर खड़ी हो गई और सीधा पूछने लगी कि यह क्या है? तब तक वह कुछ नहीं समझ पाईं कि महिला किस बारे में बात कर रही है. एलनाज ने महिला से पूछा कि आप किस बारे में बात कर रही हैं. तभी एलनाज को इरानी नैतिक पुलिस ने हिरासत में ले लिया. क्योंकि एलनाज ने जो पैंट पहनी थी वह काफी टाइट थी, जिसे मोरल पुलिस ने ठीक नहीं माना.

गिरफ्तारी के बाद एलनाज को री एजुकेशन सेंटर ले जाया गया, जैसे महसा अमीनी को भी ले जाया गया था. उसके बाद भी एलनाज नौरोजी के साथ काफी गलत रवैया अपनाया गया. एलनाज इस बारे में कहती हैं कि इस तरीके से कोई ईरान में नहीं रह सकता है. आपको बता दें कि एक्टिंग करियर से पहले एलनाज मॉडलिंग से जुड़ी हुई हैं और कई इंटरनेशनल ब्रांड के साथ काम कर चुकी हैं. भारत में भी उन्होंने कथक डांस सीखा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here